Arvind Kejriwal: आज नहीं होगी संजय सिंह और CM मान की दिल्ली के मुखिया से मुलाकात, जानें क्या है कारण?

cm mann and sanjay singh will not meet arvind kejriwal
Share

Arvind Kejriwal: बुधवार (10 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल जाने वाले थे। आप सूत्रों के मुताबिक के लिए 1 बजे का समय तय किया गया था। लेकिन अब इस ख़बर पर नई जानकारी सामने आई है।

Arvind Kejriwal: प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

ख़बर सामने आ रही है कि जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री मान और संजय सिंह को सीएम केजरीवाल से मिलने से मना कर दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने संजय सिंह और सीएम मान की सीएम केजरीवाल से मुलाकात का नया समय बताने की बात कही है। तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि जेल के अपने नियम होते हैं और जेल मैनुअल के हिसाब से जेल प्रशासन चलता है।

अचानक कैंसिल की गई मुलाकात

जेल प्रशासन के सीएम केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत न देने पर आप सूत्रों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि सारी औपचारिकता पूरी हो गई थीं, आज 1 बजे मिलने का समय फिक्स हो गया था, लेकिन अचानक रात में मिलना कैंसिल कर दिया गया।

केजरीवाल ने खटखटाया SC का दरवाजा

वहीं दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल से बीते दिन दिल्ली हाइकोर्ट से झटका लगने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ सीएम केजरीवाल ने याचिका दायर की थी। लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा कि ईडी द्वारा इकट्ठा की गई सामग्री से पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल ने साजिश रची थी। साथ ही राघव मगुंटा और उनके पिता द्वारा भाजपा को पैसे देने के केजरीवाल के दावे पर अदालत ने कहा कि कौन किसे चुनाव लड़ने के लिए टिकट देता है या कौन किसे चुनावी बांड देता है, यह देखना इस अदालत का काम नहीं है।

ये भी पढ़ें- CM Kejriwal ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली HC से याचिका खारिज होने के बाद लिया फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *