Advertisement

UP: प्रसाशन ने खाली करवाई अतीक के गुर्गों से जमीन, स्कीम की लांच

Share
Advertisement

माफिया डॉन अतीक़ अहमद ने जगह जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा था। ऐसे ही प्रयागराज के लूकरगंज इलाके में अतीक ने 1731 वर्ग मीटर जमीन कब्जाई हुई थी। प्रसाशन ने 2020 से 21 के बीच अतीक़ के गुर्गों से ये जमीन खाली करवाई और स्कीम लांच की। जिसमे इस 1731 वर्ग मीटर जमीन पर गरीब लोगों के लिए फ्लेट बनाने का काम शुरू हुआ।

Advertisement

टोटल 76 वन बीएचके फ्लेट तैयार करवाए गए जिनकी एक फ्लैट की कीमत मात्र 03:30 लाख रुपए है। पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को योगी आदित्यनाथ ने यहां इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। अब प्रोजेक्ट आखिरी चरण में है, फ्लेट पूरी तरह तैयार है फिनिशिंग का काम चल रहा है।

अगले महीने 31 मई तक पूरा काम तैयार हो जाएगा फिर आवंटन का काम शुरू होगा। अतीक़ के कब्जे से जमीन खाली करवाकर गरीबो के लिए सस्ते घर बनने पर इलाके के लोग योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे है कि अब माफियाओं की नही चलेगी, जमीन वापिस लेकर गरीबो के लिए काम कराए जा रहे है।

रिपोर्ट: सौरभ मिश्रा

ये भी पढ़ें:UP: स्व0 राम जी राजभर के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित, सुभाषसा मुखिया ओमप्रकाश ने की शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *