IPL 2023: चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात, कॉन्वे ने बनाए 77 रन

Share

आईपीएल मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से करारी मात दी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो आर्मी के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया।

हैदराबाद का नहीं चला एक भी बल्ला

इस मुकाबले में हैदराबाद की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की तरह से अभिषेक शर्मा और हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़ दिए। हैदराबाद को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा। हैरी ब्रुक 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद क्रीज पर आए राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा ने भी धीमी गति से पारी आगे बढ़ाई। अभिषेक 26 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से टीम की एक के बाद एक विकेट गिरती चली गई। इस मुकाबले में हैदराबाद के लिए सर्वाधिक स्कोर अभिषेक शर्मा ने बनाया। हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 134 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपनिंग पर करने आए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने बहुत शानदार शुरुआत की। चेन्नई का पहला विकेट 11वें ओवर में गिरा। ऋतुराज 30 गेंदों में 35 रन बना सके। उनके बाद दूसरा विकेट 15वें ओवर में अजिंक्य रहाणे का गिरा। लेकिन दूसरी तरफ डेवोन कॉन्वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। डेवोन कॉन्वे ने 57 गेंदों में 77 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1 छक्का और 12 चौके लगाए। चेन्नई ने इस मुकाबले को 8 बॉल बाकी रहते अपने नाम कर लिया।