
आईपीएल मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर जीत का खाता खोल लिया है। दिल्ली आईपीएल सीजन 16 में अपना पहला मुकाबला जीती है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। दिल्ली ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा है। लिटन दास चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट वेंकटेश अय्यर गिरा। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 50 रन के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए थे। कप्तान नीतीश सात गेंदों में चार रन बना सके। मनदीप सिंह 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए थे।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का एक भी बल्ला नहीं चला। कोलकाता की तरफ से जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 पारी खेली। आंद्रे रसल 31 गेंदों में 38 बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली कैपिटल की तरफ से अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।
इस मैच में दिल्ली की तरफ से भी कुछ खास पारी नहीं खेली गई। दिल्ली ने कोलकाता से मिले 128 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल किया। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 41 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा टीम के किसी भी खिलाड़ी ने 25 से ज्यादा रन नहीं बनाए। मनीष पांडेय ने 23 गेंदों में 21 रन बनाए। अक्षर पटेल 22 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच को दिल्ली ने आखिरी ओवर में 4 गेंद बाकी रहते 6 विकेट गवाकर अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरह से वरूण चक्रवर्ती, नीतीश राणा और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट हासिल किए। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मैच जीता है। दिल्ली ने अब 6 मैच खेले हैं, जिनमे से 1 मैच जीता है और 5 मैचों में करारी हार मिली है।
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट