DC vs KKR: राजधानी में कोलकाता देगी दिल्ली को चुनौती, क्या होगी प्लेइंग 11

Share

आईपीएल का 28वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड और आज के मुकाबले की प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

आईपीएल की शुरूआत से अब तक दोनों टीमें 31 बार आमने सामने आ चुकी हैं। जिनमें से 16 मैच कोलकाता जीते हैं और 14 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.

DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान

केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.

KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला

अन्य खबरें