Uttar Pradesh

UP:  भंडार केंद्र में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार सुबह सवेरा उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब विद्युत विभाग के भंडार केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई जिस पर अग्निशमन अधिकारियों ने कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि जनपद  जनपद में स्थित अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। फिर कही जाकर कई घंटों की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक लाखों रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो चुका था।

दरअसल, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुजडू गांव में स्थित विद्युत भंडार केंद्र की है। जहां आज सुबह सवेरा अज्ञात कारणों से भंडारण केंद्र में रखे लाखों रुपए के बिजली के तार और अन्य उपकरणों में आग लग गई थी। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसकी सूचना स्थानीय दमकल विभाग को दी गई। लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने पूरे भंडारण केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया था।

जिसके चलते जनपद में स्थित अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर टेंडर को मौके पर बुलाना पड़ा। जिसके बाद कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा इस आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक भंडारण में रखा लाखों रुपए का माल आग में जलकर स्वाहा हो चुका था।

आग की सूचना जैसे ही मेरठ में बिजली विभाग के एमडी को लगी, तो वह मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। बहराल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। जिसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- अमित

ये भी पढ़ें:UP: मां-बहन की गलियां सुन आहत हुआ युवक, दोस्त को उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button