Advertisement

UP: मां-बहन की गलियां सुन आहत हुआ युवक, दोस्त को उतारा मौत के घाट

Share
Advertisement

थाना कोसीकला इलाके के गाँव बरहाना में 17 अप्रैल को पुरानी पेंट की फैक्ट्री के सामने नाली में शब मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में शब को बरामद किया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और पुलिस घटना के खुलासे के लिए जुट गई थी।

Advertisement

पुलिस ने मृतक की पहचान उमेश उर्फ उम्मेद पुत्र दुलारी राम निवासी गांव बरहाना के रूप में की थी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की गई। आज पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान हत्यारे वीरेंद्र ने बताया कि उमेश मेरा बचपन का मित्र था, उमेश बहुत ज्यादा शराब पीता था। में नाई जाती से हूं। इसलिए वह हमेशा मेरे पास आकर बात बात पर मेरी मां बहन के लिए अपशब्द बोलता था। वह मुझे जाति सूचक शब्द नईया वह छिलु कहकर बुलाता था। मैंने कई बार इस तरह बोलने से उमेश को मना किया था। परंतु वह शराब के नशे में मुझे जलील करता रहता था।

जिसके कारण मैंने 13 अप्रैल की शाम में 7:30 बजे घूमने के जिंदल फैक्ट्री की तरफ गया था। फिर मैंने शराब के ठेके से शराब पी और वापस लौट रहा था।  रास्ते में कुछ दूरी पर बंद पड़ी गोशाला के पास मुझे उमेश खड़ा मिला। उस दिन भी उम्मेद ने काफी शराब पी रखी थी।

उसने मुझे गंदी गंदी गालियां दी, वह मुझे थप्पड़ मार दिया। यह सब मेरी बर्दाश्त के बाहर था, तो मैंने उमेश में धक्का मार दिया। जिसके कारण वह नाली में गिर गया। नाली के अंदर से भी वह मुझे गाली देता रहा था। मैंने पास में पड़े पत्थर को उठा कर उम्मेद की हत्या कर दी थी,पुलिस ने हत्यारे बीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें:UP: वर्षों से ड्यूटी से लापता हैं डॉकटर्स, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें