Advertisement

हरियाणाः सियासी घटनाक्रम पर बोले खट्टर… अपनों को संभाले कांग्रेस, जिस दिन हिसाब खुल गया…

Haryana political issue

Haryana political issue

Share
Advertisement

Haryana political issue: हरियाणा में हाल ही में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इस संबंध में प्रदेश सरकार के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और पूर्व राज्य गृह मंत्री अनिल विज ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. वहीं जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी कर कटाक्ष किया है.

Advertisement

सिरसा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस की सोच रही है ये इच्छाएं पूरी करते हैं। पहले भी लोगों ने देखा है कि जब लोकसभा में इनको लगता था कि इनकी सरकार दिक्कत में है तब ये कुछ लोगों की इच्छाएं पूरी करते हुए घूमते थे. हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। सरकार पूरी मज़बूती से काम कर रही है। प्रदेश के लोग कांग्रेस की इच्छा पूरी करने वाले नहीं है. ये भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं कि सरकार अल्पमत में है। सरकार को कोई दिक्कत नहीं है।

करनाल में करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, वे निर्दलीय हैं, हम क्या कर सकते हैं। ये(कांग्रेस) अपनों को संभाल कर रखें। जिस दिन हिसाब खुल गया उस दिन इनको समझ में आएगा कि हमारे संपर्क में कितने हैं. अगर अविश्वास प्रस्ताव भी लाएंगे तो वे(कांग्रेस) ही गिरेंगे। उनके और बाकी दलों के कितने लोग हमारे साथ खड़े होंगे ये उन्हें नहीं पता हमें पता है।

अंबाला में भाजपा नेता व हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, तीन (निर्दलीय) विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है। लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती। अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं। हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है। तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे हैं। नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और नरेंद्र मोदी पल-पल की जानकारी रखते हैं और उसका इलाज भी जानते हैं।

वहीं हिसार में पूर्व उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, मुख्यमंत्री ने आज ये तो माना कि वह कमजोर हो चुके हैं। मुझे लगता है कि ऐसा सीएम, जो मानता है कि वह कमजोर है तो वह नैतिक आधार पर प्रदेश का नेतृत्व करने लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें: UP: एससी, एसटी, ओबीसी और सनातन आस्था के प्रति अन्याय है कांग्रेस का ‘न्याय पत्र’- सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *