MI vs SRH: होमग्राउंड पर हैदराबाद को चुनौती देगी मुंबई, जानिए हेड टू हेड

Share

आईपीएल में आज यानी मंगलवार (18 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड और आज की प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

दोनों टीम सीजन 16 में 4-4 मैच खेल लिए हैं। फिलहाल दोनों टीमों की स्थिति समान बनी हुई है। जहां मुंबई ने 4 मैच खेलकर 2 मैच जीते है और 2 मैच हारे हैं तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 2 मैच जीते हैं और टीम को 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े की बात करें तो दोनों टीमों का अब तक 19 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें से 10 में मुंबई को जीत हासिल हुई है। वहीं 9 मुकाबले में हैदराबाद को जीत मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें बराबरी पर है और आज के मैच में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

हैदराबाद और मुंबई की टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील हुसैन, मार्को यानसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मरकांडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप आदिल रशीद, सनवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव।

मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को लगा झटका, कटी 10 फीसदी मैच फीस