CSK vs RCB IPL 2023: चेन्नई और बैंगलोर के बीच भिड़ंत आज, जानिए हेड टू हेड

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे बैंगलोर के होम ग्राउंट एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल सीजन 16 में चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है और 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी बैंगलोर भी 2 मैच जीती है और 2 मैच हारी है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
दोनों टीमें अब तक 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से 19 मुकबाले चेन्नई ने जीते, जबकि 10 मैचों में बैंगलोर को जीत हासिल हुई। एक मैच बेनतीजा रहा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायुडू/आकाश सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस/मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।