अतीक-अशरफ़ के हत्यारे बोले ‘बनना चाहते थे डॉन’ 2 दिन से कर रहे थे रेकी

Share

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है। पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि हमलावरों ने अपने बारे में पुलिस को झूठी जानकारी दी है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। हालांकि अभी भी कई पहलुओं पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अतीक अहमद के हत्यारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह कभी जेल नहीं गए। लेकिन तफ्तीश में यह बात सामने आ रही है कि कुछ हमलावर जेल जा चुके हैं। इनके खिलाफ केस भी दर्ज हैं। पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने बयान दिया है कि अतीक और अशरफ की हत्या कर वह डॉन बनना चाहते थे। अतीक की तरह ही अपराध की दुनिया में अपना सिक्का जमाना चाहते थे और इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश