LSG vs PBKS IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी पंजाब किंग्स की टीम

आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो आईपीएल सीजन 16 में पंजाब के मुकाबले लखनऊ सुपरजाएंट्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
लखनऊ सुपरजाएंट्स आईपीएल सीजन 16 में अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 3 मैच में जीत हासिल की है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स भी 4 मैच खेल चुकी, जिनमें से पंजाब ने दो मैच जीते हैं और दो मैच में टीम हारी है।
दोनों टीमों के कप्तान का प्रदर्शन
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं जो कि खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। वे इस मैच में रन बनाकर बल्ले से भी अपना योगदान देना चाहेंगे।वहीं पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन के हाथों में है। धवन दमदार फॉर्म में है और बल्ले से खूब रन बरसा रहे हैं।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे/राहुल चाहर (इम्पैक्ट प्लेयर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा/आयुष बदोनी (इम्पैक्ट प्लेयर), आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।