
आईपीएल मैच में आज यानी शनिवार (15 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगी। ये मैच दोपहर साढे तीन बजे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा।
आईपीएल सीजन 16 में आरसीबी अब तक 3 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें से टीम को केवल एक मैच में जीत मिली है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी पहला का मैच मुंबई इंडियंस से हुआ था, इस मुकाबले में टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी। इसके बाद टीम का एक मैच कोलकाता और लखनऊ से हुआ, इन दोनों मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल का ये सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खराब रहा है। दिल्ली सीजन 16 में अपने 4 मुकाबले खेल चुकी है। दिल्ली को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है। दिल्ली कैपिटल्स इस बार अंक तालिका में शून्य प्वाइंटस के साथ सबसे नीचे है।
हेड टू हेड में आरसीबी आगे
RCB और DC के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें RCB का पलड़ा एकतरफा हावी रहा है। RCB ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं DC के हिस्से 10 जीत आई है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज।
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत.
DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान।
DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें: Harry Brook ने जड़ा IPL सीजन 16 का पहला शतक, खेली तूफानी पारी