Uttar Pradesh: भाजपा के इन नेताओं की पत्नियों ने ठोकी महापौर पद के लिए दावेदारी, चर्चा में है इनके नाम

BJP LOGO

Share

Lucknow: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (Uttar Pradesh civic elections) को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राजधानी लखनऊ में महापौर के पद के लिए भारतीय जनता पार्टी का टिकट अहम है। इस बार महापौर पद के लिए बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उप मुख्यमंत्री की पत्नी नम्रता पाठक (Namrata Pathak) पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय (Former Rajya Sabha MP Kusum Rai) के अलावा प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और महापौर रहे स्वर्गीय अखिलेश दास गुप्ता की पत्नी अलका दास के अलावा विधायक नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा भी भारतीय जनता पार्टी के महापौर के टिकट के लिए दावेदार बताई जा रही है। महानगर भाजपा में लगातार आवेदन आ रहे हैं यहां तक की स्वर्गीय अखिलेश दास गुप्ता की पत्नी अलका दास के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने अभी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है लेकिन नाम की चर्चा तेजी से है।

बताते चलें साल 1995 के लगातार लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी का ही महापौर रहा है। पहले दो बार डॉक्टर एस सी राय (SC RAI) इसके बाद लगातार दो बार डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) उसके बाद एक बार संयुक्ता भाटिया लखनऊ की महापौर रही है। लगातार दूसरी बार महिला सीट का आरक्षण लखनऊ में हो चुका है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय (Former Rajya Sabha MP Kusum Rai) भी लखनऊ की महापौर पद के लिए आवेदन कर चुकी इसके अलावा पूर्व विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार (Former Legislative Council member Vindhyavasini Kumar) की बेटी ज्योति श्रीवास्तव उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर चुकी लंबे समय से संगठन के लिए काम कर चुकी रंजना अग्निहोत्री ज्योत्सना श्रीवास्तव के अलावा लगभग एक दर्जन नामों के आवेदन महानगर कार्यालय में किए जा चुके निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रिशु भाटिया भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा कई बड़े नाम चर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की पत्नी अलका दास का नाम लिया जा रहा है डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक और उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा का नाम भी चर्चा में है।

ये भी पढ़ें: नल पर पानी पीने गए छात्र की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

रिपोर्ट – अवधेश सिंह, संवाददाता लखनऊ