Uttar Pradesh

Sambhal: थाने के सामने जहर खाकर किया सुसाइड, पढ़िए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बेटी से छेड़छाड़ के बाद पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने से परेशान होकर एक ग्रामीण ने थाने के सामने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेने की भी बात कही है।

थाने के सामने खाया जहर

थाने के सामने ग्रामीण द्वारा सुसाइड करने का पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के गांव डारनी का है, जहां परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी युवक अतर सिंह पर युवती से छेड़छाड़ और मारपीट तथा जबरन खींच कर ले जाने का आरोप है। बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा लेकिन आरोपी पक्ष पहले से ही थाने पहुंच गया। आरोप है कि पुलिस पीड़िता और उसके परिजनों को थाने में बंद करने की धमकी के साथ प्रताड़ित करने लगी। इस दौरान घंटो थाने में पुलिस की मनमानी चलती रही। इससे आहत होकर युवती के पिता ने थाने के सामने ही जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीण को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डारनी में एक ही समुदाय के दो परिवारों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव के ही अतर सिंह एवं जगतपाल द्वारा युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद युवती के पिता जयपाल ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है।

इस मामले में उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का दावा किया है। वहीं घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो गांव में मातम पसरा हुआ है।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sambhal में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, 7 लोग घायल

Related Articles

Back to top button