Twitter ब्लू बर्ड लोगो बदलते ही इन क्रिप्टोकरेंसी में आया बंपर उछाल, जानें वजह

एलन मस्क द्वारा ट्विटर(Twitter) का लोगो बदलते ही दो क्रिप्टोकरेंसी के भाव में भोत तेजी से उछाल आया है। क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन और शिबा इनु के भाव बहुत तेजी से बढ़ रहें है। आपको बता दें कि डॉगकॉइन 27 फीसदी उछलकर 0.100310 डाॅलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शिबा इनु 6.58 फीसदी चढ़कर 0.00001140 डाॅलर पर पहुंच गया है।
क्यों क्रिप्टोकरेंसी के भाव में आई तेजी
जानकारी के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन के भाव में जबरदस्त उछाल की वजह एलन मस्क द्वारा इस क्रिप्टोकरेंसी को खुले तौर पर समर्थन करना है। इससे पहले भी मस्क कई बार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुके है। अब एक बार फिर उन्होंने ट्विटर का लोगो बदलकर साफ संदेश दिया है कि वह इस क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी सीरियस है। माना जा रहा है कि ट्विटर वेब2 से वेब3 में जब शिफ्ट होगा तो इस क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल इस प्लेटफाॅर्म पर बढ़ाया जाएगा। इसके चलते डॉगकॉइन के भाव में तेजी आई है।
आपको बता दें कि मस्क अपने सोशल मीडिया फीड पर डॉग-थीम वाली क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित विभिन्न संदर्भों और मीम्स को साझा करके कई मौकों पर डाॅगकाॅइन की कीमत बढ़ाने की कोशिश की है। डॉगकाॅइन 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा बनाई गई एक पैरोडी क्रिप्टोकरेंसी है।
मीम की तरह भी होता है इस्तमाल
आपको बता दें डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए 2013 में बनाया गया था। ये लोगो मीम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि इस कुत्ते वाले फोटो को बनाने का एक उद्देश्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाना भी था। मस्क के ऐसा करने के पीछे का वजह एक यूजर्स द्वारा ट्विटर पर पूछे गए कुछ सवाल थे।
दरअसल, ट्विटर पर मस्क से एक चेयरमैन नाम के यूजर ने पूछा था कि मैं ट्विटर खरीदना चाहता हूं और उसका लोगो Dogo की तरह कर देना चाहता हूं। उस वक्त तो एलन मस्क ने उसका जवाब हँसते हुए दिया था। लेकिन आज रात करीब 1 बजे उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपना वादा निभा दिया है।
ये भी पढ़ें: Twitter 1 अप्रैल से कुछ अकाउंट से ब्लू टिक हटेगा, जाने क्या है वजह