Uttar Pradesh

UP: सोनाटा फाइनेंस कंपनी की फील्ड ऑफिसर से 63,388 रुपए की लूट का खुलासा

मामला सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर का है। जहां पीड़ित रचना जो कि सोनाटा कंपनी में फील्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्त है। 28 मार्च 2023 को फाइनेंस कलेक्शन के 63388 रुपए से भरा एक बैग सलेमपुर तालाब के पास पीछे से मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों ने भयभीत कर लूट लिया था।

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 12 घंटे के अंदर ही लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्त सौरभ व टिंकू को गिरफ्तार कर लिया। सचिन नाम का अभियुक्त फरार हो गया। इसके साथ ही चोरी की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ पर पता चला कि यह मोटरसाइकिल इन अभियुक्तों के द्वारा शाहरुख निवासी तुरम खेड़ी से ली गई थी।

जिसके साथ 4 माह पूर्व सौरभ ने मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम भी दिया था। पुलिस ने छानबीन कर पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट के 63388 रुपे बरामद कर लिए और लूट की घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को जेल भेजा है।

लूट के 63388 रुपए के साथ ही पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल व एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया। संबंधित मामले में सहारनपुर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।

रिपोर्ट: विशाल कश्यप

ये भी पढ़ें:UP Election Bypoll: अब इन दो सीटों पर होगा उपचुनाव, भाजपा-सपा तैयारी में लगी

Related Articles

Back to top button