UP Covid Cases: कोरोना की बढ़ रही रफ्तार, एक्टिव केस 300 के पार

UP Covid Cases: देश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। आए दिन सक्रिय केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने भी एक बड़ी जानकारी दी है। आपको बता दें कि जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 300 का आंकड़ा पार कर गई है।
इसपर ए.के. संक्रामक रोगों के विभाग के निदेशक सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “304 कोविड मामलों में से 10 अस्पतालों में भर्ती हैं। इन रोगियों को किसी अन्य बीमारी के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन प्रोटोकॉल परीक्षण के दौरान, वो कोविड पॉजिटिव पाए गए।”
साथ ही अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों के संघ के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने ये जानकारी दी है कि “ज्यादातर मामले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ में पाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना, जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना..सक्रिय कोविड मामलों को कम कर सकता है।”
आपको बता दें कि मंगलवार रात तक लखनऊ में 8 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही दिन में 5 मरीजों के ठीक होने की ख़बर सामने आई है। लखनऊ के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा: “जिले में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 27 हो गई है।”
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 30 दिसंबर 2022 को 47 सक्रिय कोविड मामले थे। जो 15 मार्च को बढ़कर 71 हो गए थे। इसके बाद सोमवार को ये आकड़ा बढ़कर 262 पहुंच गया।