Advertisement

बारिश से नुकसान फसलों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

Share
Advertisement

MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। राज्य शासन द्वारा सर्वे के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओलावृष्टि को लेकर चर्चा की थी। वही किसानों को आश्वासन दिया गया है कि भाजपा सरकार बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किसानों को लेकर बड़ी घोषणा की गई है।

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा है कि ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर किसानों को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की राहत राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान चिंता नही करें,परेशान न हो, चिंता के लिए मैं मुख्यमंत्री हूं और किसान, बहन और भाइयों को सभी तरह के विपत्ती से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा।

नुकसान की भरपाई करेगी सरकार

मुख्यमंत्री शिवराज ने 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर अब 32 हजार , गाय भैंस को हानि पर साढ़े 37 हजार, भेड़ बकरी पर 4000, बिछिया पर 2000 तथा मुर्गा मुर्गी की हानि पर 100 रुपए प्रत्येक के मान से राहत राशि दी जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि किसान बिलकुल भी चिंतित नहीं हो, पीड़ित किसानों की कर्ज वसुली की तारीख तो बढ़ाई जायेगी। ब्याज भी सरकार ही भरेगी और अगली फसल के लिए भी 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन भी दिलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *