Bareilly Breaking: एनकाउंटर के डर से अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी ने किया सरेंडर

Bareily Breaking: अशरफ के गुर्गे लल्ला गद्दी की तलाश में पुलिस छापेमारी का दावा करती रही। इधर, सोमवार को उसने तय योजना के तहत सरेंडर कर दिया। एक करीबी के जरिये उसने एसओजी तक सूचना पहुंचाई। इसी के बाद देर रात वह सैटेलाइट के पास पहुंचा और एसओजी के आते ही सरेंडर कर दिया। एसओजी के सामने सरेंडर का उसका एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया।
बता दें कि पुराना शहर निवासी लल्ला गद्दी बिथरी चैनपुर व बारादरी थाने से वांछित था। प्राथमिकी के बाद से ही वह फरार था। पुलिस से बचने के लिए उसने कोर्ट में सरेंडर अर्जी लगाई थी लेकिन, बिथरी पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट नहीं भेजी, जिसके चलते उसकी अर्जी पर सुनवाई नहीं हो पाई थी।
अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 मार्च की तारीख तय की थी। मंगलवार को सुनवाई होती कि इससे पहले ही उसने सरेंडर कर दिया। चर्चा है कि उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था, इसी के चलते सरेंडर कर दिया। एसओजी आरोपित से पूछताछ में जुटी है।
बरेली से रूपेंद्र कुमार की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: UP: यूपी में होने वाले निकाय चुनाव में सभी सीटो पर प्रत्याशी उतारेगी ‘आप’