Umesh Pal की हत्या का नया वीडियो आया सामने, गोली चलने पर मची थी अफरा तफरी

Share

प्रयागराज में घटित उमेश पाल हत्याकांड, जिसने दिल दहला कर रख दिया था। हत्याकांड को अंजाम देते समय का वीडियो आपने भी देखा होगा। प्रयागराज शहर में 24 फरवरी के दिन शाम को 4 बजकर 55 मिनट पर, उमेश पाल और उनका सिक्योरिटी गार्ड एक सड़क किनारे कार से उतर रहे होते हैं इतने में एक व्हाइट रंग की क्रेटा में कुछ शूटर आते हैं और उन पर गोलियों की बोछार कर देते हैं। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा शहर थर्रा उठता है। पूर्व बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश और उनके एक सिक्योरिटी गार्ड की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है।

हत्याकांड का नया वीडियो

गली के अंदर का फुटेज में असद के उमेश पाल पर हमला करने का सीन भी दिखाई देता है। नए वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि शाम के वक्त उस गली में आगे क्या हुआ था? गोली की आवाज सुनकर पहले एक महिला भागती दिखती है। इसके बाद उमेश पाल आते हैं। माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उन्हें धक्का देकर गिरा देता है और फायर करता है। उमेश पाल को गोली लगी होती है फिर भी वह दूसरे कमरे की तरफ भागते हैं।

असद वापस लौट जाता है। उमेश दूसरे कमरे में घुस रहे होते हैं। तब तक पीछे से पुलिसवाला भी भागते हुए आता है। तीन हमलावर भी फायरिंग करते दिखाई देते हैं, जो पहले वाले वीडियो में भी दिखाई दिए थे।

एक्शन में प्रयागराज पुलिस

इस मामले को लेकर प्रयागराज पुलिस एक्शन में हैं। हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों का पुलिस से मुठभेड़ में एनकांउटर भी हो चुका है। पहला एनकांउटर अरबाज नाम के आरोपी का हुआ था, बताया गया कि जिस कार में शूटर बैठकर आए थे, वो कार अरबाज ही चला रहा था। दूसरा एनकांउटर उसमान चौधरी नाम के आरोपी का हुआ था। पुलिस आरोपीयों बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपीयों पर दो बार इनाम की राशि भी बढ़ा दी है।

अब हत्याकांड से जुड़ें 5 मुख्य आरोपियों पर 5-5 लाख रूपए का इनाम है। इसके साथ ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी 25 हजार रूपए का इनाम रखा गया है। उधर सरकार भी एक्शन मोड में नज़र आ रही है, सरकार ने भी अतीक अहमद के करीबीयों के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: Umesh Pal murder Case: अतीक की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित