
इनफ्लुएंजा एच 3 एन2 वायरस के केस देश में बढ़ने के साथ ही इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी अस्पतालों को सतर्क रहने और आरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि गोंडा जिले में अभी तक एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है।
उसके बाद नए वायरस के हमले को लेकर अस्पतालों में अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। साथ ही इन वायरस से बचाव लोगों से भीड़ में ना रहने मास्क लगाने और खांसी जुखाम से पीड़ित लोगों से उचित दूरी बनाकर रखने को जागरुक किया जा रहा है।
3 साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिल रही थी लेकिन अब नए इनफ्लुएंजा वायरस ने फिर से चिंता बढ़ा दिया है। बीते कुछ महीनों से जुकाम बुखार के केस ओपीडी में सबसे ज्यादा तेज बुखार खांसी जुखाम गला बंद होने के सामने आ रहे हैं। तापमान के बीच बदलाव होने से वायरल के मामले बढ़ने लगे हैं।
गोंडा के जिला अस्पताल में पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी दवा काउंटर पर मरीजों का तांता लगा हुआ दिख रहा है वहीं आपको बताते चलें सीएमओ रश्मि वर्मा ने कहा है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा वायरल के मामले 45 फ़ीसदी देखने को मिल रहे हैं,जिस तेजी से वायरल के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं उसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
रिपोर्ट: राशिद खान
ये भी पढ़ें:UP: अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ शातिर लुटेरे गिरफ्तार









