Advertisement

Gorakhpur News: 10 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी देंगे सौगात

Share
Advertisement

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज पूर्वांचल में कई सड़कों के शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ पार्क में होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 13 मार्च यानी आज महोबा सहित बुंदेलखंड को नेशनल हाईवे की 3500 करोड़ की 9 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

Advertisement

सड़कें ही नहीं फोरलेन सड़कों की कनेक्टिविटी की सौगात देने में रिकॉर्ड बना रहे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पूर्वांचल में कई सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह करीब दस हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम गोरखपुर के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी रहेगी।

इसके अलावा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सहित 6 से अधिक सांसद और मंत्री, विधायक शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। गडकरी दिल्ली से 11:15 बजे चलकर गोरखपुर एयरपोर्ट 12:30 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वह कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब 2:30 बजे वह यहां से खजुराहो मध्य प्रदेश पहुंच जाएंगे।

सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोरखपुर से जुड़ी 57 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली चार की संख्या में फोरलेन सड़कों का शिलान्यास करेंगे। एनएचएआई की तरफ से आयोजित शिलान्यास समारोह में सीएम और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री जंगल कौड़िया-सोनौली, जंगल कौड़िया-जगदीशपुर (गोरखपुर रिंग रोड बाईपास), रामजानकी मार्ग, महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी फोरलेन सड़क की आधारशिला रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *