Uttar Pradesh

UP: रोडवेज़ बस और टमाटर से भरी डीसीएम वाहन में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

तेज रफ्तार बेकाबू रोडवेज़ बस ने टमाटर से भरी डीसीएम वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बस की साइड के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद बस में सवार मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई।

राहगीरों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर पास के ही सीएससी में भर्ती कराया सड़क हादसे के बाद घंटों जाम लगा रहा।

टमाटर से लदा डीसीएम सीतापुर से देहरादून की ओर जा रहा था, कि इसी बीच बिजनौर के लकड़ हारान नदी पुल के पास रोडवेज बस ने डीसीएम में साइड मार दी।

साइड लगने से बस में सवार 7 यात्री घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती करा दिया डीसीएम के ड्राइवर का साफ तौर से कहना है, कि जानबूझकर बस ड्राइवर ने डीसीएम में साइड मारी है। जिसकी वजह से हादसा हुआ है।

सड़क हादसे के बाद घण्टो लगे लंबे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

रिपोर्ट: ताबिश मिर्जा

ये भी पढ़ें:UP News: चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों की पद यात्रा पर निकले दीपक गुर्जर, कहा-‘मेरा उद्देश्य सनातन धर्म को..’

Related Articles

Back to top button