Advertisement

UP News: चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों की पद यात्रा पर निकले दीपक गुर्जर, कहा-‘मेरा उद्देश्य सनातन धर्म को..’

Share
Advertisement

UP News: सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए मेरठ के रहने वाले दीपक गुर्जर ने 22 अगस्त से भारत के चारों धामों के अंतर्गत आने वाले 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पैदल पदयात्रा की शुरुआत की थी। शिव के भक्त दीपक गुर्जर ने देश के 15 राज्य से होते हुए अब मेरठ जनपद के पाली गांव में समाप्त होगी पद यात्रा अमरोहा जनपद से होते हुए निकली जिसका युवाओं ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया।

Advertisement

दरअसल सनातन धर्म को जागरूक करने के लिए 22 अगस्त से भारत के चारो धामो के अंतर्गत आने वाले 12 ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए पद यात्रा की शुरआत की थी यह पद यात्रा भारत के 15 राज्यो में होकर गुजरी। मेरठ जनपद के गांव पाली निवासी दीपक गुर्जर ने बताया कि मेरी पदयात्रा यात्रा 13 हजार किलोमीटर चलने के बाद मेरे गांव में जाकर ही समाप्त होगी। जिसका उदेद्श्य सनातन धर्म को जागरूक करना है। इस यात्रा में मुझे बहुत प्यार व सम्मान मिला। जिसका जगह जगह पर स्वागत किया।

पैदल पदयात्रा में मिलने वाले सभी व्यक्तियों का दीपक ने धन्यवाद भी किया पैदल पदयात्रा जनपद संभल बॉर्डर से जनपद अमरोहा के सैदनगली हसनपुर गजरौला से होते हुए मेरठ के लिये निकल गई। अमरोहा जनपद में इस पैदल यात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया गया।

अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Amroha: कुत्ते के काटने पर मालिक पर लगा इतने रुपये का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *