Madhya Pradesh: दोस्तों के साथ घूमने आए थे युवक, डूबने से हुई मौत

Madhya Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मध्यप्रदेश घूमने आए दो युवकों की मौत हो गई। अशोकनगर जिले के चंदेरी में नदी में डूबने के चलते दोनों युवकों की मौत हो गई।
दो युवकों की डूबने के वजह से मौत
मध्यप्रदेश में अशोकनगर (Ashoknagar in Madhya Pradesh) के चंदेरी में दो युवकों की डूबने के वजह से मौत हो गई। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) से घूमने आए थे। वहां राजघाट के पास नदी में नहाने के दौरान दोनों डूब गए। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। 19 घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव निकाले जा सके।
दोस्तों के संग घूमने आए थे युवक
दरअसल घटना राजघाट बांध (Rajghat Dam) के पास बने मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश पुल (Madhya Pradesh-Uttar Pradesh Bridge) के पास का है। ललितपुर के रहने वाले मुनीष देवरिया के अनुसार बीते बुधवार तीन बाइक से सात लोग चंदेरी घूमने आए थे। इस दौरान ललितपुर के ही निवासी प्रशांत सोनी और रूपकिशोर सोनी नदी के पास रुक गए। और कपड़े उतार कर नदी में उतर गए। इस दौरान बाकी के पांच लोग चंदेरी घूमने चले गए। शाम करीब साढ़े चार बजे जब वे पांच लोग लौटे तो दोनों के कपड़े और बाकी समान नदी के किनारे मिले।
पैर फिसलने के वजह से डूबे
काफी तलाशने के बाद भी जब दोनों युवक नहीं मिले तब चंदेरी पुलिस (Chanderi Police) को सूचना दी गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से सर्च अभियान शुरू किया। 19 घंटे तक चले पुलिस के सर्च अभियान के बाद दोनों के शव बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे। नदी में पत्थरों में काई लगी होने के चलते अधिक फिसलन होने की वजह से दोनों डूब गए।
बंद रही राजघाट की बिजली यूनिट
नदी में पानी का बहाव बहुत अधिक होने के चलते शव को ढूंढने में पुलिस को परेशानी हो रही थी। जिसके बाद राजघाट पर बिजली उत्पादन यूनिट (power generation unit) को करीब 6 घंटे तक बंद करना पड़ा। पानी कम होने के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए जा सके।
ये भी पढ़ें: Bihar Breaking: IRCTC scam केस में ED 14 जगहों पर कर रही छापेमारी