Rose Day 2023: किसको दें किस रंग का गुलाब

Share

आज यानी 7 फरवरी को रोज डे के रूप में मनाया जाता है। जैसा की हम जानते हैं कि गुलाबों के भी कई रंग होते हैं। ऐसे में कौन से रंग का गुलाब किस रिश्ते के लिए होता है, आईए जानते हैं।

लाल गुलाब-

लाल गुलाब अगर आप किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं और उसे इस बात का एहसास कराना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब के जरिए ऐसा कर सकते हैं। किसी से पहली बार दिल की बात कहने जा रहे हैं तो लाल गुलाब का फूल आपके काम को आसान बना देगा।

गुलाबी गुलाब-

यदि आप किसी शख्स को उसकी दोस्ती के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं तो पिंक रोज आपके लिए बेस्ट है। ये आप किसी की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए भी दे सकते हैं। अगर आप किसी को पसंद करने लगे हैं तो आप उन्हें पिंक रोज का गुलदस्ता भेंट कर सकते हैं।

पिच गुलाब-

रोज डे का मतलब ऐसा नहीं है कि इस दिन सिर्फ प्यार मोहब्बत की ही बात की जाए। अगर आप किसी को थैंक्यू बोलना चाह रहे हैं या फिर किसी की खूबसूरती की आप प्रशंसा करना चाहते हैं तो आप उन्हें इस रंग का गुलाब दे सकते हैं। आप सामने वाले की किसी खूबी की तारीफ़ के लिए भी उन्हें ये दे सकते हैं।

सफेद गुलाब-

सफेद गुलाब देने का मतलब है कि आप सामने वाले शख्स को बता रहे हैं कि आपको उनके बारे में सोचना अच्छा लगता है। ये रंग शांति और सौहार्द का भी प्रतीक है इसलिए आप किसी से माफ़ी मांगने के लिए इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।

बैंगनी गुलाब-

इस रंग के गुलाब देने का मतलब है कि आप उन्हें पहली नजर में ही पसंद करने लगे हैं। साथ ही आप ये गुलाब उन्हें दे सकते हैं जिस खास व्यक्ति के साथ आप अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

पीला गुलाब-

ये खुशनुमा रंग दोस्ती की निशानी है। कई लोग मानते हैं कि प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। आप अपना ये संदेश पीला गुलाब अपने पार्टनर को देकर जाहिर कर सकते हैं। ये आपके पार्टनर के लिए आपकी केयर, ख़ुशी और दोस्ती को बयां करता है।

ऑरेंज गुलाब-

संतरी रंग का गुलाब मन की इच्छा को बताने का काम करता है। अगर हमारे मन में कुछ है या किसी को लेकर कोई भावना है तो उसके लिए इस रंग का गुलाब सही होगा। आप किसी के प्रति आकर्षित हुए हैं और उसे पसंद करने लगे हैं तो अपनी ये बात आप इस रंग के गुलाब के जरिये बता सकते हैं।

काला गुलाब-

संतरी रंग का गुलाब मन की इच्छा को बताने का काम करता है। अगर हमारे मन में कुछ है या किसी को लेकर कोई भावना है तो उसके लिए इस रंग का गुलाब सही होगा। आप किसी के प्रति आकर्षित हुए हैं और उसे पसंद करने लगे हैं तो अपनी ये बात आप इस रंग के गुलाब के जरिये बता सकते हैं।