Madhya Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

मध्यप्रदेश की रीवा में मंदिर के शिखर से टकरा कर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत

 मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आई है। रीवा में एक ट्रेनी प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया । चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में मंदिर के शिखर से टकरा कर प्लेन क्रैश हो गया। इस क्रैश की वजह से विमान के पायलट की मौत हो गई ।

प्लेन क्रैश होने से दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे । उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान पायलट की मौत हो गई।

ये हादसा घने कोहरे के कारण हुआ । रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी के पास संचालित पाल्टन एवीएसएन एकेडमी संचालित हैं। जिसका प्लेन रात्रि 11:30 बजे धुंध कोहरे के चलते उमरी गांव में इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ से टकराने के बाद मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया।

इस प्लेन में दो पायलट मौजूद थे । इसमें ट्रेनिंग दे रहे सीनियर पायलट की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु पायलट का संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी उदित मिश्रा, थाना प्रभारी चौराहा अनिमेष पांडे, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और गुढ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर मौके पर पहुंचे

Related Articles

Back to top button