बड़ी ख़बरमनोरंजन

Haddi Look: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्रांसजेंडर बनने में लगा 3 घंटे का समय, देखें पूरा ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही एक ट्रांसजेंडर का रोल  प्ले करने वाले है । नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी हड्डी रिलीज होने वाली है  । इसमें वो एक किन्नर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे ।

जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया । तो सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए थे । किन्नर बनकर नवाज बेहद खूबसूरत दिखाई दिए । अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक वीडियो शेयर किया है । जिसमें नवाज का पूरा ट्रांसफॉरमेशन साफ देखा जा सकता है ।

वीडियो में नवाजुद्दीन ‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडर के रोल में तैयार होते दिख रहे हैं । वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मेकअप करते हुए दिखाया गया है । इस मेकअप के लिये वो लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह पर बैठे दिखे । तीन घंटे बाद जब नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के रूप में रेडी हुए, तो उनका लुक हैरान देने वाला था । हालांकि, ये हैरानी अच्छी वाली है । मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर कोई नहीं कहेगा कि ये नवाजुद्दीन हैं । यानी उन्हें पहली नजर में पहचानना बेहद मुश्किल हो रहा है ।

अब वीडियो देख कर क्लीयर हो गया कि पर्दे पर नवाजुद्दीन अपने रोल से छा जाने वाले हैं । 3 घंटे से ज्यादा समय के बाद जब वो तैयार हुए, तो पता चला कि इस रोल के लिये वो कितनी मेहनत कर रहे हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है ।

Related Articles

Back to top button