Cirkus Trailer Review: वही पुराने ट्रैक को दिखाती है Ranveer Singh – Rohit Shetty की फिल्म

Share

रोहित शेट्टी फैंस के लिए एक जबरदस्त कॉमेडी मूवी लेकर आ रहे है । रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘सर्कस’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया  है । इस फिल्म का ट्रेलर सभी को पसंद आ रहा है । ये फिल्म इसी महीने 23 तारीख को थिएटर्स में आने वाली है ।

इस फिल्म में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिस सहित ढेर सारी स्टार कास्ट है । हमशक्लों को लेकर होने वाले कन्फ्यूजन को रोहित शेट्टी ने अपने तड़के के साथ पेश किया है।

फिल्म सर्कस एक मसाला एंटरटेनर है, जो दर्शकों का क्रिसमस के दौरान खूब मनोरंजन करेगी। जानें-मानें फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर से सर्कस ट्रेलर की तारीफ की है। तरण आदर्श ने लिखा है, ‘मैंने सर्कस का ट्रेलर देख लिया है। मैं कम शब्दों में अपनी बात रखूंगा कि रोहित शेट्टी ने साल 2021 में सूर्यवंशी के साथ बॉलीवुड को राहत की सांस दी थी और साल 2022 का अंत वो अपने ही स्टाइल में करने वाले हैं। फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आएगी। रोहित शेट्टी ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड की हिट मशीन हैं।’

वहीं कई लोगों को ये भी कहना है कि ये फिल्म घिसे पिटे ढर्रे पर होने वाली है । कहानी बिल्कुल भी नहीं है ।