रायबरेली में दो ट्रकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, हादसे में तीन लोगों की मौत और एक घायल

Share

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बता दें रायबरेली में देर रात दो ट्रकों के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। ये हादसा इतना भयानक रहा की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें ये हादसा रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं मृतकों कि पहचान भी कर ली गई है।

परिजनों में मचा कोहराम

बता दें मृतकों में दो फतेहपुर और एक सुल्तानपुर का रहने वाला था। वहीं एक घायल भी फतेहपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा था जबकि दूसरा रायबरेली की तरफ से आ रहा था। वहीं लोकल पुलिस ने हादसे को लेकर बताया कि मृतकों में चालक और क्लीनर हैं। फिलहाल इनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।