मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे खुज्जी विधानसभा के चिल्हाटी गांव, भेंट-मुलाकात में क्षेत्र को दी अनेक सौगातें

खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिल्हाटी और इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने चिल्हाटी में कॉलेज और सहकारी बैंक की शाखा खोलने, बूढ़ीबंजारी से मक्के आश्रम तक पुल पुलिया सहित मार्ग का निर्माण, गोंदानाला जलाशय का जीर्णाेद्धार और नहर लाइनिंग का कार्य कराने की घोषणा की।
इसी तरह उन्होंने आमाटोला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम रेंगाकठेरा और छछानपहरी में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ग्राम थुहाडबरी में नदी किनारे पिचिंग का काम कराने, टेकाहर्रा में 33 के.वी. का ट्रांसफॉर्मर लगवाने और टेकाहर्रा से मक्के और टेकाहर्रा से कल्लू बंजारी तक पक्की सड़क के निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर भेंट-मुलाकात की शुरूआत की। इस मौके पर विधायक खुज्जी छन्नी साहू और मोहला मानपुर विधायक इंदर शाह मंडावी भी मौजूद थे। उन्होंने भेंट-मुलाकात उपस्थित ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान वे जहां भी गए, वहां तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक की पूरी राशि मिली है। खुज्जी विधानसभा के ग्राम चिल्हाटी में इस प्रकार की पहली शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों से जुड़ा मामला है। यहां कुछ लोगों को आंशिक भुगतान किया गया है, जबकि कुछ लोगों को राशि नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ दिनों में जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन संग्राहकों को कम राशि मिली है या राशि अप्राप्त है, ऐसे संग्राहक अपने आवेदन दें।