राशिफल

Aaj ka Rashifal 1 नवंबर 2022: मिथुन और मीन राशि वाले रहें आज सावधान, जानें अपनी राशि का हाल

आज का दिन मिथुन और मीन राशि वालों के बचने की जरूरत है तो वहीं बाकी राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा आइए आपको बताते हैं।

मेष:

व्‍यवसायिक दृष्‍टिकोण से कुछ नुकसान हो सकता है। कोर्ट-कचहरी में हार हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका भी अच्‍छा नहीं दिख रहा है। कुल मिलाकर एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है।

वृषभ:

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। व्‍यवसायिक नुकसान हो सकता है। यात्रा में कष्‍ट संभव है। मानहानि का डर है।

मिथुन:

किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्‍ट‍िकोण से लगभग मध्‍यम समय है।

कर्क:

स्‍वयं का भी स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है। बहुत ही बचकर पार करें।

सिंह:

शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है।

कन्‍या:

विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में रहेंगे। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य गड़बड़ रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब कुछ मध्‍यम दिख रहा है।

तुला:

घरेलू सुख बाधित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापार लगभग ठीक चलता रहेगा।

वृश्‍चिक:

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। नाक, कान, गला की परेशानी भी हो सकती है। एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है।

धनु:

स्थिति अच्‍छी नहीं है। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। धनहानि का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम है बहुत बचकर पार करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी से बचें।

मकर:

स्‍वास्‍थ्‍य में उतार चढ़ाव बना रहेगा। सकारात्‍मक और नकारात्‍मक के बीच फंसे रहेंगे। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा।

कुंभ:

सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, कर्ज की स्थिति, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ रहेगा। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है।

मीन:

आय में अचानक कुछ बढ़ोत्‍तरी हो सकती है लेकिन आय के मार्ग पर ध्‍यान रखिएगा। मन उत्‍साहित नहीं रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक स्थिति नकारात्‍मक बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button