उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने ट्विन टावर से जुड़े गुनहगारों के लिए कहीं बड़ी बातें, जानें

नोएडा के सेक्टर 93-A का ट्विन टावर आज दोपहर 2:30 बजे खाक कर दिया गया। वहीं इस इमारत को लेकर भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि उन्होनें आरोपियों की पहचान कर ली है और उन पर जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। अवनीश अवस्थी का कहना है, ” सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद इन अवैध टावरों को गिराया है। ये फैसला साबित करता है कि कानून के शिकंजे से कोई बच नहीं सकता ये उन लोगों को सख्त संदेश देगा कि राज्य में अवैध काम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नियमों के उल्लघंन से खड़ी थी ये विशाल ट्विन टावर
नियमों के उल्लघंन से खड़ी ट्विन टावर की विशाल इमारत आज 9 से 12 सेकेंड के अंदर ध्वस्त हो गई। इमारत का हमेशा के लिए नामोनिशान मिट गया। वहीं अब मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस इमारत को बनाने में बिल्डर के साथ साथ कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ दशक पुराने इस मामले की गहन जांच कराई।
सीएम योगी ने कराई थी अवैध निर्माण की जांच
सितम्बर 2021 में सीएम योगी के आदेश पर 4 सदस्यों की जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर मामले में संलिप्त 26 अधिकारियों/कर्मचारियों , सुपरटैक लिमिटेड के निदेशक एवं उनके वास्तुविदों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस मामले में अक्टूबर 2021 में प्राधिकरण के संलिप्त अधिकारी, सुपरटैक लिमिटेड के निदेशक तथा आर्किटेक्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। साथ ही नोएडा की जिला अदालत में मुकदमा भी दाखिल किया गया है। जिससे जितने भी लोग इस अवैध निर्माण का हिस्सा रहें हैं उन सभी गुनहगारों को कड़ी सजा मिल पाए।