Corona Update : राजधानी दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 10 दिनों में कन्टेनमेंट जोन की संख्या में हुई बढ़ोतरी

Share

भारत में लगातार कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बात की जाए बीते 24 घंटे की तो 16,167 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं 15,549 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुकें हैं। इससे अब देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 35 हजार 510 हो गई है और संक्रमण दर 6.14 प्रतिशत हो चुका है।

दिल्ली में डरा रहे कोरोना के आंकड़े

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। बीते 10 दिनों में कोरोना के आंकड़ो में 15 फीसदी का उछाल देखा गया है। यह बीते 6 महीनों के मुकाबले में सबसे अधिक हैं। अगर बात की जाए आंकड़ो को लेकर तो इस समय दिल्ली में कोरोना ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं रविवार को भी 8045 कोरोना मरीज दर्ज किए गए थे।

संक्रमण दर में आया 14.97 फीसदी का उछाल

लगातार बढ़ते मामले से दिल्ली में संक्रमण की दर 14.97 फीसदी का उछाल देखा गया है जो कि जनवरी के मुकाबले दोगुने हैं। वहीं बात की जाए दिल्ली में बीते 24 घंटे की तो 2423 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं जो कि फरवरी के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं।

अगस्त के महीने में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या

10 दिन के अंदर दिल्ली में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो चुकी है बात करें 1 अगस्त के आंकडे की तो 4274 मरीज दर्ज किए गए थे इसके बाद कल यानि 7 अगस्त को 8045 मरीज दर्ज किए गए थे। अगर बात की जाए इससे पहले की तो 29 जुलाई को संक्रमण दर में 7.37 प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज किया गया था। वहीं अब आंकड़ो में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है।

10 दिनों में बढ़ी कन्टेनमेंट जोन की संख्या

बीते 10 दिनों के अंदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के आंकड़ो में दोगुनी वृद्धि देखी गई है। बीते जुलाई महीने में भर्ती मरीजों की संख्या 2.73 थी जो कि अब 7 अगस्त को बढ़कर 4.97 प्रतिशत हो चुकी है। ये कन्टेनमेंट जोन की संख्या 173 से बढ़कर 228 हो चुकी है। वहीं पिछले 10 दिनों में कोरोना के चलते 22 लोगों अपनी जान भी गंवाई है।