Monkeypox: मंकीपॉक्स से देश में पहली मौत, UAE से लौटा था शख्स

Share

देश में Monkeypox संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में निर्णय लेने के वास्ते एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

Monkeypox
Share

देश में मंकीपॉक्स Monkeypox से पहली मौत हुई है। केरल में मंकीपॉक्स के मरीज की मौत हुई है। सूत्रों ने कहा कि युवक हाल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटा था। वहां भी उसके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। शख्स मृतक त्रिशूर के पुन्नियूर का रहने वाला था। युवा मरीज की त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में मौत हुई। बताया जा रहा है कि युवा को अन्य किसी भी तरह की बीमारी या परेशानी नहीं थी।

स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उसके नमूनों की रिपोर्ट अब तक आई नहीं है। उन्होंने कहा कि मरीज युवा था और उसे कोई बीमारी या स्वास्थ संबंधी कोई अन्य दिक्कत नहीं थी। लिहाजा स्वास्थ विभाग उसकी मौत के कारणों का पता लगा रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा था कि स्वास्थ्य विभाग युवक की मौत के कारणों का पता लगाएगा।

मंत्री ने मीडिया से कहा, ‘मंकीपॉक्स Monkeypox का यह खास प्रकार कोविड-19 जैसा उच्च स्तर का संक्रामक नहीं है लेकिन यह फैलता है। तुलनात्मक रूप से, मंकीपॉक्स के इस प्रकार से मृत्यु होने की दर कम है। उन्होंने कहा कि चूंकि मंकीपॉक्स का यह प्रकार फैलता है, इसलिए इसे रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अन्य देशों से बीमारी के विशेष प्रकार के बारे में कोई अध्ययन उपलब्ध नहीं है जहां इस बीमारी का पता चला है और इसलिए केरल इस पर अध्ययन कर रहा है।

देश में मंकीपॉक्स के मामलों पर नजर रखने और संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में निर्णय लेने के वास्ते एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह टास्क फोर्स देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच केंद्रों में विस्तार को लेकर सरकार का मार्गदर्शन करेगी और इस बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण संबंधी पहलुओं पर नजर रखेगी।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/health-department-alert-regarding-monkeypox-4-patients-found-infected-so-far-in-the-country/

अन्य खबरें