डीएम के औचक निरीक्षण ने खोली यूपी की शिक्षा व्यवस्था की पोल, बच्चे ने यूपी के सीएम को बताया नरेंद्र मोदी

वैसे तो हर राजनीतिक पार्टी बेहतर शिक्षा व्यवस्था की दुहाई देती है। लेकिन अगर बात धरातल की करें तो आपको कई जगह लचर हालत दिखाई देगी। ऐसी ही शिक्षा की बदहाली की दास्तान यूपी में देखने को मिली है। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बांदा में उस वक्त सरकारी शिक्षा गुणवत्ता की पोल खुल गई,जब जिले का मुखिया यानी डीएम एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो एक बच्चे ने शिक्षकों की ही पोल खोल दी। जब डीएम ने एक बच्चे से यूपी के मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो उसने कहा नरेंद्र मोदी। बच्चे के इस जवाब को सुनकर आसपास मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रवीण हत्याकांड मामले की जांच NIA को सौंपी
बदहाली की दास्तान बयां कर रहा था सरकारी स्कूल
एक निरीक्षण ने मानो यूपी की शिक्षा व्यवस्था की पोल ही खोल दी है।आपको बता दें कि बांदा के सरकारी स्कूल में कक्षा 5 और 6 के बच्चे सही हिंदी तो लिखना दूर, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम नहीं जानते हैं। डीएम ने बच्चों की क्लास के बाद टीचरों की भी जमकर क्लास लगाई और एक महीने के अंदर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए हैं। न सुधार होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
किस तरह से किया डीएम ने निरक्षण
बांदा के डीएम औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक के रूप में बच्चों के पास पंहुचे, जहां वह कक्षा 5 के बच्चों से पढ़ाई के बारे पूछने लगे। इसके बाद उन्होंने बच्चो से ‘शाम को जल्दी नींद आती है’ लिखने के लिए कहा। क्लास में एक बच्चे को छोड़कर कोई भी इन शब्दों सही-सही नहीं लिख पाया। साथ ही डीएम अनुराग पटेल ने बच्चों से प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि का नाम पूछा, जिस पर बच्चे पीएम और सीएम का नाम तक भी नहीं बता पाए। इसके बाद डीएम ने शिक्षा गुणवत्ता खराब पाए जाने पर स्कूल स्टाफ को फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें: CM अरविंद केजरीवाल का सिंगापुर दौरा हुआ रद्द, AAP ने बयान जारी कर केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
रिपोर्ट: निशांत