कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद, देश के इन राज्यों में बढ़ी स्वाइन फ्लू को लेकर टेंशन

Share

देश में बीते 2 साल कोरोना ने आतंक मचा कर लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल बना दिया था। हालांकि अब भी कोरोना देश से गया नहीं है आज भी कोरोना हमारे बीच संक्रमण तेजी से बना हुआ है। इस बीच कोरोना के साथ-साथ देश में मंकीपॉक्स से लेकर स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों के बीच और ज्यादा डर बैठ चुका है। मुबंई में स्वाइन फ्लू के काफी ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुकें हैं।

यह भी पढ़ें: कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, मां और नाना पर भी किया जानलेवा हमला

मुबंई में दर्ज हुए स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा केस

इस साल मुबंई के पड़ोसी ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले में स्वाइन फ्लू के 62 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बात करें पिछले हफ्ते की तो ठाणे में स्वाइन फ्लू के चलते दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं मुबंई के स्वास्थ्य सेवाओं कि रिपोर्ट के अनुसार बताया है कि अबतक 1 जनवरी 2022 से लेकर 24 जुलाई तक 1,66,132 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 62 सैंपल स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) संक्रमित पाए गए हैं।

मुबंई के इन राज्यों में स्वाइन फ्लू से लोगों ने गंवायी जान

स्वास्थ्य विभाग ने ताजा हालात को मद्देनजर रखते हुए बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी बरती जा रही है। मेडिकल सुविधा को भी ज्यादा मात्रा में पुख्ता किया जा रहा है। जिससे अगर कोई भी इस बीमारी से संक्रमित होता है तो उसे समय पर इलाज दिया जा सके। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ये भी बताया कि इस समय मुबंई के ठाणे और कोपरी में स्वाइन फ्लू के चलते 1-1 महिला की मौत का मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली में स्वाइन फ्लू को लेकर जांच शुरू

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से सावधानी बरतने के लिए जांच शुरू कर दी है। क्योंकि बीते हफ्ते मंगलवार और बुधवार को 20 से ज्यादा सूअरों की मौत होने का मामला सामने आया था। जो कि स्वास्थ्य के स्तर से लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए पहले से ही स्वास्थ्य विभाग कड़ी सावधानी बरत रहा है।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,866 नए केस, 41 मरीजों की हुई मौत