राष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 20,557 नए केस, 40 की मौत

Corona Update: देश में कोरोना की रफ्तार में एकबार फिर से उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,557 नए केस सामने आए है। जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,38,03,619 हो गई है। इसी के साथ सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी कुल संख्या अब कुल 1,45, 654 तक पहुंच गई है। हालांकि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 18,517 लोग ठीक हुए हैं। इसी के साथ अब तक कुल 43, 132,140 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। लेकिन पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत भी हुई है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विरोध के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, 225 में से 134 वोट मिले

हालांकि मंगलवार के मुताबिक आज कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बता दें मंगलवार को देश में कोरोना के 15,528 नए कोरोना केस सामने आए थे। हालांकि डेली पोजिटिविटी रेट 4.13% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.64% है। इसी के साथ अगर देश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.47% है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 525, 825 हो गई है। इसी के साथ पिछले 24 घंटे में 26,04,797 लोगों का वैक्सीनेशन भी हुआ है। अब तक कुल 2,00,61,24,684 वैक्सीनेशन हुआ है।

पंजाब में भी कोरोना की तेज रफ्तार

पंजाब में कोरोना से हालात बिगड़ने लग गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोना के कारण मौत दर्ज की गई है। जिनमें 2 मरीजों की लुधियाना और 1-1 की गुरदासपुर एवं होशियारपुर में मौत हुई। चिंताजनक बात यह है कि 60 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। जिनमें 53 को ऑक्सीजन और 7 को ICU में रखा गया है। इसी के साथ मंगलवार को पंजाब में कुल 356 मरीज मिले। पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 3.02% हो चुका है।

राजस्थान में कोरोना के 180 नए केस

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 180 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 9,574 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Supertech Twins Towers गिराने की तारीख और वक्त हुआ तय, नोएडा अथॉरिटी ने लगाई मुहर

Related Articles

Back to top button