Uttar Pradeshमौसम

UP Weather News: यूपी में आज से बारिश के आसार, लखनऊ समेत इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। वैसे अलग-अलग जिलों कल से बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश का अब भी लोगों को इंतजार है। हालांकि, अब भारतीय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ समेत यूपी के कई इलाकों में आज यानी मंगलवार को बारिश हो सकती है।

वही आईएमडी के ताजा पूर्वानुमानों के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत कुछ अलग-अलग जिलों में हल्‍की बारिश की सम्भावना है। प्रयागराज में भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे। यहां भी मंगलवार से गुरुवार तक एक या दो बार बारिश हो सकती है या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। प्रयागराज में भी शुक्रवार और शनिवार को गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।

बता दें कि पिछले रविवार को पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा समेत राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हुई थी। मगर इसकी रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जिसकी लोगों को जरूरत है। इसी दौरान यूपी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button