Uttar Pradeshक्राइम

Crime News: यूपी में दबंगों का बढ़ता आतंक, दिनदहाड़े कारोबारी के ऊपर दागी गोलियां

युपी में योगी राज के बावजूद भी बदमाशों के हौसले एक बार फिर सातवें आसमान पर दिखाई दे रहे हैं। तभी तो आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में बोदला स्थित एक मॉल में गुरुवार को हमलावरों ने जमीन कारोबारी को गोली मार दी। आपको बता दें कि इस कारोबारी पर एक नहीं बल्की 3 बार लगातार फायरिंग की गई है। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने कारोबारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मानव तस्करी मामले में मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ये मॉल आगरा की बोदला पुरानी सब्जी मंडी की जगह पर बना हुआ है। जिसमें जमीन कारोबारी राजीव गुप्ता का कार्यालय भी है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में कारोबारी से मिलने कुछ लोग भी आए थे। उनका किसी सामान्य बातचीत के चलते कारोबारी से कुछ विवाद भी चल रहा था। कारोबारी से बातचीत के दौरान हमलावरों ने उन्हें एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर जख्मी कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े थे। सूत्रों के मुताबिक इसके बाद हमलावर मौकाय वारदात से फरार भी हो गए।

इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे तो उन चश्मदीदों नें कारोबारी को खून से लथपथ देख शोर मचाना शुरु कर दिया था। खबर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी राजीव गुप्ता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वो जिंदगी और मौत  की जंग लड़ रहे हैं। जानकारी होने पर एसपी सिटी विकास कुमार व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी के अनुसार कारोबारी के स्वजन से मामले की जानकारी ली जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द आरोपियों कि शिनाख्त कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022: नीट की परीक्षा 17 जुलाई को ही होगी, कोर्ट ने छात्रों को पढ़ने की दी नसीहत

रिपोर्ट: निशांत

Related Articles

Back to top button