National Herald Case: Rahul Gandhi से ईडी की पूछताछ शुरू, 3 अफसरों के सवालों का सामना कर रहे राहुल

Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (Rahul Gandhi ED Inquiry) में ED के समक्ष पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच चुके है। वहां उनसे ईडी के तीन अफसर अब पूछताछ कर रहे हैं।

Rahul Gandhi ED Inquiry
Share

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (Rahul Gandhi ED Inquiry) में ED के समक्ष पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच चुके है। वहां उनसे ईडी के तीन अफसर अब पूछताछ कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी का बयान PMLA के सेक्शन 50 के तहत दर्ज किया जाएगा। यह पूछताछ लंबी चल सकती है, सवालों की पूरी लिस्ट है। जिनके जवाब राहुल से लिखित में लिये जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी से सवाल-जवाब चार से पांच घंटे चल सकते हैं।

Read Also:- नेशनल हेरल्ड केस: आज ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस करेगी सत्याग्रह मार्च

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी

वहीं कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi ED Inquiry) रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन के लिए मंदिर मार्ग पीएस में हिरासत में लिया गया। साथ ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया। पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हिरासत में लेकर फतेहपुर थाने ले जाया गया।

कई कांग्रेस नेता को लिया हिरासत में

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर (Rahul Gandhi ED Inquiry) दिल्ली के स्पेशल CPसागर हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने हमें एक मीटिंग के बाद पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि 200 कांग्रेस नेताओं सहित वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय जाने की इजाज़त दें। साथ ही 1000 कांग्रेस समर्थक को भी जाने की इजाज़त दें। हमने कहा कि आप बड़े तौर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो जंतर-मंतर आ सकते हैं। हमने 100 लोगों को वहां जाने की अनुमति दी। इसके अलावा बिना इजाज़त के वहां पहुंचने वालों को हिरासत में लिया गया।ट्राफिक गाइडलाइन भी जारी कर दी गई थी।