Advertisement

नेशनल हेराल्ड केस: आज ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस करेगी सत्याग्रह मार्च

Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के (Rahul Gandhi ED News) आवास के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Rahul Gandhi ED News
Share
Advertisement

नई दिल्ली: सोमवार को नेशनल हेराल्ड केस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ED News) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। इस दिन कांग्रेस बड़े स्तर पर दिल्ली में प्रदर्शन करने की योजना बना रही थी। कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय से ईडी ऑफिस तक रैली निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। वहीं ED के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया।

Advertisement

आज ईडी दफ्तर में राहुल गांधी की पेशी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के (Rahul Gandhi ED News) आवास के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण भारी ट्रैफिक की आवाजाही की उम्मीद है।

राहुल गांधी राम, सत्ता में जो बैठे हैं वो रावण

ED के समक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi ED News) की पेश होने के मामले पर एक कांग्रेस समर्थक ने कहा कि हम उनके लिए संघर्ष करते रहेंगे जब तक कि वे ED कार्यालय से बाहर नहीं निकलते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी की आज ईडी के समक्ष पेशी होनी है उससे पहले कांग्रेस समर्थक मान सिंह रोड पर प्रदर्शन करते दिखे। प्रदर्शन के बीच कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया गया। समर्थक ने कहा जो सत्ता में जो बैठे हैं वो रावण हैं, हम बता दें कि राहुल गांधी राम हैं।

वो सच की आवाज को नहीं दबा पाएंगे…

कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi ED News) एकजुट रहेंगे। पुलिस का इस्तेमाल अलग मकसद के लिए किया जा रहा है, लेकिन हम अपने काम को आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले वो कितना भी बदला लेना चाहे लेकिन वो सच की आवाज को नहीं दबा पाएंगे… राहुल गांधी के नेतृत्व में ये सत्य का संग्राम निरंतर चलेगा। अंग्रेज की सल्तनत भी हमें नहीं दबा पाई तो ये सरकार क्या दबा पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *