UP में दबंगों ने पत्रकार के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस कर रही मामले की जांच

Share

Aligarh: उत्तर प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार के आने के बाद से ही सूबे की जनता ये उम्मीद लगा रही है कि राज्य के अंदर सुरक्षा में सुधार होता नजर आएगा। लेकिन आजकल बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए लगता नहीं है कि सूबे में अभी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है। बता दें  अलीगढ़ में पत्रकारों के साथ हर रोज वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी वजह से बीते दिन एक पत्रकार को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया था।

हालांकि अभी गोलीकांड अभी पूरी तरीके से थमा ही नहीं था एक और पत्रकार दबंगों का निशाना बन गया है। पीड़ित पत्रकार के साथ दबंगों के द्वारा जमकर कांच की बोतल व लाठी-डंडों से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें पीड़ित पत्रकार की गंभीर चोट आई है वहीं इलाके की पुलिस ने पूरे मामले पर कार्यवाही की बात कर रही है।

पत्रकार हुआ गंभीर रुप से घायल

दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के सुपर कॉलोनी का है। जहां एक निजी चैनल के पत्रकार को दबंगों से सड़क पर मौजूद अतिक्रमण हटाने की बात बोलना भारी पड़ गया है। दबंगों ने पत्रकार के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें पत्रकार के साथ की गई मारपीट से पत्रकार पूरी तरीके से घायल हो गया। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के द्वारा हालत देखते हुए पत्रकार को मेडिकल रैफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आपको बता दें अलीगढ में हर रोज पत्रकारों को निशाने बनाने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मां ने पहले कराया नाबालिग बेटी का रेप, फिर 20 हजार रुपयों में किया एग्स का सौदा, जानें क्या है पूरा मामला

ऐसे में सवाल ये उठ रहा की पत्रकारों के साथ हो रही ऐसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। पत्रकार के साथ वारदात का मामला आज एक बार फिर सामने आ गया। हालांकि पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है।  अब देखना यह होगा अलीगढ़ एसएसपी पूरे मामले को लेकर किस तरीके कार्यवाही करते है।