
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर KK का कोलकाता में मंगलवार 31 मई 2022 की देर रात को अचानक निधन हो गया है। बॉलिवुड के फेमस सिंगर के निधन से सभी कोई बहुत ही ज्यादा दुखी है। बता दें बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर KK (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का 53 साल की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर के बाद आज सुबह उनकी पत्नी अपने दोनो बच्चों के साथ कोलकाता पहुंच गई थी। परिवार के कोलकाता पहुंचने के बाद उनके शव को पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि खबरों के अनुसार केके का पोस्टमार्टम हो गया है। इसके साथ ही उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता से मुंबई उनके घर ले जाया जाएगा।
कोलकाता से मुंबई ले जाया जाएगा KK का पार्थिव शरीर
खबरों के अनुसार अचानक हम सब के बीच से बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK के चले जाने से सभी कोई शोक स्तब्ध है। हालांकि KK के पार्थिव शरीर को एयर इंडिया की AI 773 फ्लाइट से मुंबई ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से इस विमान ने 5.15 बजे उड़ान भर लिया है और करीब 8.15 को मुंबई में लैंड कर जाएगा।
'Pal', 'Ajab Si', 'Dil Ibadat'…. and 17 other songs sung by KK at his last concert
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/AHUBj2Qs8c#KKPassesAway #KKsongs #KK pic.twitter.com/8PWoSCtLao
कल होगा मुक्तिधाम श्मशान में KK का अंतिम संस्कार
रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम को उनके पार्थिव शरीर को मुंबई एयरपोर्ट से उनके आवास वर्सोवा में ले जाया जाएगा। बता दें KK के अचानक निधन की खबर से उनके फैंस समेत पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री बेहद ही ज्यादा दुखी है। जहां उनके परिवार केके के पार्थिव शरीर को अपने घर वर्सोवा इलाके के पार्क प्लाजा कॉम्प्लेक्स ले जाएंगे। वहीं खबरों की माने तो KK का कल अंतिम संस्कार उनके घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम शमशाम में किया जाएगा। हालांकि KK के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा भी लग सकता है।
यह भी पढ़ें: KK Passes Away: सिर और चेहरे पर मिले चोट के निशान, पुलिस गहन पूछताछ में जुटी
KK के टॉप गाने
KK का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था। KK एक ऐसे सिंगर थे जिनके गाए हुए गाने कभी पुराने नहीं हुआ करते थे। KK के फेमस गानों की बात करें तो उनके सारे ही गाने फैंस को पसंद थे। उनके कुछ फेमस गानों की बात करें तो ‘यारों’, Aashayein, काइट्स फिल्म का ‘ज़िन्दगी दो पल की’, गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘तू ही मेरी शब है, फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’ जैसे तमाम गाने जो लोगों के दिलों को आज भी छूते है। KK के अचानक चले जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ उनके फैंस के लिए बहुत ही दुखद खबर हैं।