Uttar Pradeshक्राइम

पीलीभीत: दोस्तों के साथ निकला था युवक, प्रेमिका के घर संदिग्धावस्था में मिला शव

पीलीभीत: पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के घर युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद। पीलीभीत (Pilibhit Murder) के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव कुरैया खुर्द कला के रहने वाले 20 वर्षीय सचिन अपने घर से अपने मित्रों के साथ देर शाम निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। वहीं आज सचिन का शव पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलाई के रहने वाले बच्चू लाल वर्मा के घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read Also:- Kanpur: नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन कराकर 30 साल की महिला के साथ पढ़वाया निकाह, मौलाना गिरफ्तार

दोस्तों के साथ निकला था युवक

वही मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक व युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी के चलते उसे अपने घर पर बुलाकर उसकी हत्या (Pilibhit Murder) कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरनपुर विजय विक्रम का कहना है कि प्रथम दृश्य जहर से मृत्यु हुई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा और जो तहरी आएगी उसके पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमिका के घर संदिग्धावस्था में मिला शव

इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। साथ ही आपको बता दें कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव कुरैया खुर्द कला के रहने वाले 20 वर्षीय सचिन अपने घर से अपने मित्रों के साथ देर शाम निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। अब इस वारदात को लेकर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

Read Also:- बुलन्दशहर: हाइवे किनारे खड़े ट्रक में घुसी श्रदालुओं से भरी स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button