सहारनपुर हादसा: पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, एक गंभीर, PGI रेफर

Cracker Factory Blast
UP: शनिवार देर शाम सहारनपुर Sharanpur की पटाखा फैक्ट्री Cracker Factory में जोरदार ब्लास्ट हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दे कि, यह लाइसेंसी फैक्ट्री जंगल में चलाई जा रही थी. इसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग काम करते थे. ब्लास्ट इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री जमींदोज हो गई.
बलवंतपुर गांव में चलाई जा रही थी फैक्ट्री
हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि, यह फैक्ट्री थाना सरसावा क्षेत्र के सौराणा के पास बलवंतपुर गांव के जंगल में चलाई जा रही थी. जिसमें ब्लास्ट के बाद मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और इसके बाद 2 लोगों ने और दम तोड़ दिया. इस पूरे हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल से PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
IG ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
वहीं, इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग सरसावा के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वह काफी समय से इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे. हादसे के बाद सहारनपुर के आईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. टीम को जांच के आदेश दे दिए हैं. IG का कहना है कि अब तक 3 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
CM ने जताया दुख
IG ने कहा कि फैक्ट्री से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है, अगर कोई घायल मिल जाए तो उसका रेस्क्यू किया जा सके. प्रदेश के मुखिया CM Yogi Adityanath ने हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल उचित उपचार दिए जाने के निर्देश दिए हैं.