Uttar Pradesh

शहर से गांव आए थे 7 फेरों और जश्न के खातिर, लेकिन मौत के आगोश में समा गया पूरा परिवार

हरदोई: हरदोई में शादी से वापस लौट रहा परिवार मौत की आगोश में समा गया है, इसमें अब तक 7 लोगो की मौत की पुष्टि (Hardoi News) हुई है। ये लोग बेटे और पोती की शादी की रस्म अदायगी के बाद वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ये हादसा हो गया, अब गांव में सन्नाटा पसर गया है परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

शहर से गांव आए थे 7 फेरों और जश्न के खातिर

हरदोई से 55 किलोमीटर दूर संडीला तहसील से संडीला उन्नाव रोड पर 3 किलोमीटर दक्षिण की तरफ एक गांव है सुंदरपुर पर जहां एक परिवार में दो शादियां थी। पूरा परिवार नोएडा और लुधियाना में शिफ्ट है सिर्फ शादी का रीति रिवाज़ से करने और अपनो के साथ जश्न मनाने यहां आया था। शादी हो गई तो सब वापस अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में हादसा हो गया और 7 लोगों की जान चली गई।

मौत के आगोश में समा गया पूरा परिवार 7 की मौत

दरअसल सुंदरपुर गांव के रहने वाले लल्लू और उनकी पत्नी शकुंतला के 7 बच्चे है जिनमे 06 पुत्र रामकरण, राजू, संजय, रामबाबू, राजेश, गोपाल और एक पुत्री सुनीता है। रामकरण परिवार के साथ लुधियाना रहते है और बाकी सारे परिवार सहित नोएडा के सेक्टर 93 में रहते है।

हादसे की ख़बर सुनकर सदमें से सहमा पूरा परिवार

बता दें कि लल्लू के 5 वें नंबर के पुत्र राजेश की शादी 29 अप्रैल को बाराबंकी निवासी पप्पू की पुत्री नंदनी के साथ हुई है। साथ ही रामकरण की दूसरे नंबर की बेटी मोनी की शादी 2 मई को भग्वामऊ थाना कछौना निवासी शिवराम के पुत्र रंजीत के साथ हुई है। इन दो शादियों की रस्म रिवाज निपटाने के लिए पूरा परिवार गांव आया था। रस्म रिवाज पूरी हुई तब शुक्रवार की सुबह रामबाबू अपने परिवार के साथ बस से नोएडा चला गया। शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे लल्लू अपनी कार से पत्नी शकुंतला, बेटे संजय बहू निशा पोते 7 वर्षीय धीरज, 5 वर्षीय कृष, बेटे राजेश बहू नंदनी सबसे छोटे बेटे गोपाल के साथ नोएडा जाने के लिए निकले थे।

लखनऊ: खाली प्लाट में मिली सिर कटी लाश, बदमाश हत्या के बाद सिर ले गए अपने साथ, पुलिस छानबीन में जुटी

Related Articles

Back to top button