Basti: अवैध अपमिश्रित शराब बनाते हुए समान के साथ दो महिलाएं हुई गिरफ्तार

Share

Basti Crime: परसरामपुर थाना क्षेत्र बस्ती जनपद की गोंडा बॉर्डर की सीमा से लगा हुआ है। जहां अवैध कच्ची शराब कुटीर उद्योग का धंधा बन चुका है।

Basti Crime
Share

Basti Crime: अपराध (Basti Crime) एवं अपराधियों पर अंकुश लगायें जाने के लिए थानाध्यक्ष परसरामपुर अरविन्द कुमार शाही के नेतृत्व में उ0नि0 दिलीप कुमार चौधरी मय पुलिस बल द्वारा ग्राम हरनहवा में कल्लू के छप्पर के पास से 02 अभियुक्ता मनावती पत्नी शिवबरन और मीरा उर्फ आरती पत्नी कल्लू सोनकर को अवैध अपमिश्रित शराब बनाते हुए मौके पर गिरफ्तार किया।

शराब बनाते हुए समान के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में दोनों के खिलाफ धारा 272 भादसं व 60/60(2)/63 आ0 अधि0 बनाम मनावती उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 173/2022 धारा 272 भादसं व 60/60(2)/63 आ0 अधि0 बनाम मीरा उर्फ आरती उपरोक्त में अभियोग पंजीकृत किया गया।

05 ड्रम लोहे का, 1 ड्रम प्लास्टिक का 200 लीटर बरामद

इन महिलाओं के पास से 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब 04 पिपिया में करीब 02 कुंतल लहन, 4 अदद पतीला, 05 ड्रम लोहे का, 1 ड्रम प्लास्टिक का 200 लीटर, 0.200 किग्रा नौसादर, 0.50 किग्रा यूरिया बरामद किया गया।

यह धंधा पूरी तरह से नहीं किया जा रहा बंद

बताते चलें परसरामपुर थाना क्षेत्र बस्ती जनपद की गोंडा बॉर्डर की सीमा से लगा हुआ है। जहां अवैध कच्ची शराब कुटीर उद्योग का धंधा बन चुका है। लगातार आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है लेकिन यह धंधा पूरी तरह से बंद नहीं किया जा रहा है।

Read Also:- बागपत: स्‍कूल कैंपस में 6 साल के मासूम को रौंदा, स्कूल बस की चपेट में आने से मौत

Read Also:- UP: अलीगढ़ की महिला का गाजियाबाद में मर्डर, साथ आया शख्‍स फरार