चंदौली: गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश के दौरान युवती की मौत, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

Share

Chandauli Police Raid: मामले की जानकारी होते हैं स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सैयदराजा जमानिया मार्ग जाम कर दिया । सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां आक्रोशित लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया

युवती की मौत
Share

उत्तर प्रदेश, चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस पर दबिश के दौरान एक युवती की पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। चंदौली जिले में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को पुलिस ने इस कदर पीटा कियुवती की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवती जख्मी हो गई।

इस घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश है। साथ ही गुस्साए लोगों ने सैयदराजा-जमानियां मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं, घटना के बाद पुलिस पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है और चार घंटे बाद मौके पर पहुंची।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव का घर है। कन्हैया यादव पर जिला बदर की भी कार्रवाई हुई है। एक बलवा के मामले में पुलिस कोर्ट के एनबीडब्ल्यू वारंट को तामील कराने के लिए शनिवार की शाम 4:00 बजे कन्हैया यादव के घर पहुंची। हालांकि आरोपी कन्हैया घर पर नहीं मिला परिजनों का आरोप है कि घर में सिर्फ आरोपी की दो बेटियां थी। जिसके बाद पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उनके बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के साथ मारपीट की। जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस वहां से भाग निकली। पुलिस टीम का एक सिपाही गांव वालों के गिरफ्त में आ गया। जिसकी गांव वालों की तरफ से जमकर पिटाई कर दी गयी।

यूपी में पुलिस हत्यारी बन चुकी- समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि यूपी में पुलिस हत्यारी बन चुकी है। निरंतर निर्दोष नागरिकों की BJP सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या हो रही है। चंदौली में घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा दो बेटियों की बर्बर पिटाई में एक बेटी की मृत्यु, अत्यंत दुखद. दोषी पुलिसकर्मियों पर हो हत्या का केस, मिले कठोरतम सजा।

घटना के बाद गांव पहुंचे डीएम और एसपी ने घायल युवती का बयान दर्ज किया है। घटनास्थल के मुआयने के साथ ही जिलाधिकारी ने प्राथमिक जांच के बाद सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मुकदमा दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Jhansi: SC-ST एक्ट शिकायत की जांच करने पहुंचे दरोगा पर मां-बेटे ने किया हमला